सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैड न्यूज ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है तो वहीं कल्कि भी कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं है, अक्षय कुमार की अगली फिल्म खेल खेल में का पोस्टर रिलीज हो चुका है; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- बॉलीवुड की शानदार अभिनेता विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बेड न्यूज हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और यह काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और यह अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है।
- अगर हम बात करें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की तो वह हर साल की तरह इस साल भी बैक टू बैक कई फिल्में ला रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म “सरफिरा” रिलीज हुई है जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पढ़ती हुई है इसी के साथ उनकी अगली फिल्म खेल-खेल में का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
- साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म कल की बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही करोड़ों रुपए छप चुकी है। फिल्म को रिलीज हुई एक महीना होने वाला है लेकिन यह मल्टी स्टार फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने में लगी हुई है। बता दें की फिल्म ने बहुत पहले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
- साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अपकमिंग फिल्म “कंगुवा” मोस्ट अवेटेड फिल फिल्म बताई जा रही है। लोग इसके आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, बता दें की फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है इस गाने को रिलीज होने के कुछ घंटे में ही लाखों व्यू मिल गए हैं बता दे कि पहले गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
विक्की कौशल की फ़िल्म “बैड न्यूज” ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ पिछले हफ़्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है और लगातार अच्छा कमाल कर रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े मेकर्स को खुश कर रहे हैं। वहीं, फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल के साथ ही तृप्ति डिमरी और एमी विर्क का काम भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म रिलीज होने के बाद से पता चल गया था कि ये अच्छी कमाई करने वाली है। फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है। अगर हम फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 8.62 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन 10.55 करोड़ रुपये, और तीसरे दिन 11.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तो वहीं सोमवार को करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ अकेली ही नहीं इसके साथ ही सिनेमाघरों में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ और फिल्म ‘सरफिरा’ भी लगी हुई है। हालांकि, इसके बावजूद विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में इनके साथ नेहा धूपिया भी नज़र आ रही हैं। फिल्म ‘बैड न्यूज’ में लोगों को रोमांस, कॉमेडी और इमोशन का ट्रिपल डोज मिल रहा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि लोगों को फुल एंजॉय कर रहे हैं।
अक्षय की फिल्म “खेल खेल में” का शानदार पोस्टर हुआ रिलीज :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार साल में 1 साल में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले अभिनेता में जाने जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी वह बैक टू बैक अपनी कई फिल्म ला रहे हैं कुछ फ्लॉप हो रही है तो कुछ लोगों को पसंद आ रही है हालही में उनकी फिल्म सरफिरा रिलीज हुई है जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है यह फिल्म लोगों को लुभाने में सफल रही है। अब सरफिरा के बाद उनकी दूसरी फिल्म खेल खेल में रिलीज होने के लिए तैयार है फिल्म से पहले पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कई फिल्में एक साथ रिलीज होगी। एक साथ तीन अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं। हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ और एक्शन थ्रिलर ‘वेदा’ के साथ बड़े पर्दे पर अपनी पलटन के साथ बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार भी उतरने के लिए एकदम तैयार हैं और वो भी एक अलग अवतार में। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ सितारे नजर आने वाले हैं। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है जिस फिल्मकी कास्ट के बारे में पता चल गयाहै इस पोस्ट को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
मल्टी स्टारर फिल्म “कल्कि…” की अभी भी कमाई जारी :
साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म कलकी 2898 एड पिछले महीने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज केसाथ काफी लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया था क्योंकि दर्शक और फैंस काफी सालों से फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इस फिल्म में एक, दो या तीन अभिनेता अभिनेत्रियां नहीं बल्कि सितारोंकी एक लंबी लाइन नजर आई है। फिल्म की कहानी तो दमदार है साथही सभी सितारों ने भी दमदार एक्शन और अभिनय कियाहै। फिल्म अपने रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में सफल रहीहै अभी भी यह कई सिनेमाघरों में कमाई करनेमें लगी हुई है। चाहे लोगों को इस फिल्म की कहानी पहले देखी सी लग रही है जो वह फिल्म डीयून और फ्यूरियोसा में देख चुके हैं लेकिन यह भारत की पहली ऐसी फिल्म है जो इस तर्ज पर बनाई गई है और इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस भी फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास ने अहम किरदार निभाया है उनके साथ बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन , दुलक़र सलमान, कमल हसन, मृणाल ठाकुर जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है।
मोस्ट अवेटेड फिल्म “कंगुवा” का पहला गाना रिलीज :
भारी- भरकम बजट के साथ बनी तमिल एक्टर सर्या फिल्म कंगुवा के लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ये साल 2024 की एक बड़ी रिलीज होने वाली है। फिल्म का काम फुल स्विंग में चल रहा है। सूर्या की आगामी फिल्म ‘कंगुवा’ का बहुप्रतीक्षित पहला गाना ‘फायर सॉन्ग’ रिलीज हो गया है। ये गाना रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है। 23 जुलाई यानी आज सूर्या अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर मेकर्स ने ‘कंगुवा’ के पहले ट्रैक से पर्दा उठाया है। हालांकि, अभी गाने का लिरिकल वीडियो रिलीज किया गया है। फायर’ एक एनर्जेटिक सॉन्ग है, जिसे सुनते ही पैर थिरकने लगेंगे। लिरिक्स की बात करें तो इसे प्रतिभाशाली गीतकार रकीब आलम ने लिखा है। गाने के बोल और इसकी धुन दोनों ही शानदार हैं और फैंस के दिलों पर छा जाने वाले हैं।