सार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की आज से मोस्ट अवेटेड फिल्म “डेडपूल और वॉल्वरीन” रिलीज हो चुकी है, तो वहीं विकी कौशल की “बेड न्यूज” बॉक्स ऑफिस पर अबतक कमा चुकी करोड़ों, स्त्री 2 में तमन्ना ने किया धमाकेदार आइटम सॉन्ग तो वहां अगस्त में हो लगेगा बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का मेला; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।

विस्तार :

  • फाइनली फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन आज वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज देखा गया जिसके चलते इसकी बंपर एडवांस बुकिंग भी हुई थी। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने लीड किरदार निभाया है। यह फिल्म का तीसरा पार्ट है जो आज रिलीज़ हुआ है।
  • इस साल का हर महीना कोई न कोई बड़ी फिल्म लेकर ए रह अहि जिससे दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हो रहा है| अगस्त माह में स्त्री 2 से पहले अजय देवगन और तब्बू की आरो में कहां दम था रिलीज होगी इसमें जय और तब्बू की लव स्टोरी को दिखा जाएगा | लंबे समय बाद दोनो स्टार्स को दर्शक बड़े परदे पर देखेंगे| इस फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं|
  • विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज़ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार कमाई करना शुरू कर दिया था। आज फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो चुके हैं तो आईए जानते हैं फिल्म में अब तक कुल कितनी कमाई कर ली है।
  • साल 2024 की एक और सब ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म स्त्री 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, जी हां यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी और दर्शकों का इंतजार खत्म होगा| इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना और आइटम सांग जिसको तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है वह सिजलिंग हॉट सॉन्ग रिलीज कर दिया है।

आज से डेडपुल एंड वॉल्वरीन का खाता खुलेगा :

हॉलीवुड की धमाकेदार और शानदार पॉपलर फिल्म डेडपूल और वॉल्वरिन अरे रिलीज हो गई है दुनिया भर के सिनेमाघरों में आज दर्शकों का मेला लगने वाला है। बता दे कि यह एक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं। फाइनली ये फिल्म आज वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज देखा गया जिसके चलते इसकी बंपर एडवांस बुकिंग भी हुई थी। शॉन लेवी द्वारा निर्देशित, रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर ‘ डेडपूल और वूल्वरिन’ का क्रेज फैंस के बीच बना हुआ है। डेडपूल और वूल्वरिन’ के फर्स्ट डे के लिए टिकटों की ना केवल वर्ल्डवाइड बल्कि भारत में भी बंपर प्री सेल हुई है जिसके बाद लग रहा है कि फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ा सकती है। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने लीड किरदार निभाया है। भारत में एडवांस बुकिंग साढ़े तीन लाख टिकटों की सेल की है जिससे फिल्म रिलीज से पहले ही लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। बता दें कि इसका पहला पार्ट साल 2016 में डेडपूल के नाम से आया था, वहीं इसके बाद 2018 में दूसरा पार्ट डेडपूल 2 रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म का तीसरा पार्ट है जो आज रिलीज़ हुआ है।

विक्की कौशल की “बैड न्यूज” बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :

हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म “बैड न्यूज” जिसमें विकी कौशल, त्रप्ती डिमरी और एमी विर्क ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में नेहा धूपिया भी नजर आई है। पिछले पांच दिनों में तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन रिलीज के छठे दिन विक्की कौशल, तृप्ति, एमी विर्क की फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई है। बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। वहीं ‘बैड न्यूज’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 8.3 करोड़ से ओपनिंग दी थी। फिल्म ने दूसरे दिन 10.25 करोड़ कमाए। तो वहीं तीसरे दिन 11.15 करोड़ की कमाई कर ली थी और चौथे दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं पांचवें दिन ‘बैड न्यूज’ ने 3.75 करोड़ का कारोबार किया और छठे दिन का कलेक्शन 3.15 करोड़ रुपये रहा इसी के साथ ‘बैड न्यूज’ का सात दिनों का कुल कलेक्शन अब 42.95 करोड़ रुपये हो गया है। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘बैड न्यूज’ की कमाई में वीकडेज में बेशक गिरावट आई है बॉक्स ऑफिस पर स्थिर स्पीड रखते हुए 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अपना आधा बजट भी वसूल कर लिया है। एक हफ्ता होने से पहले रोमांटिक कॉमेडी मूवी बैड न्यूज ने वर्ल्डवाइड टोटल 66.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बैड न्यूज की कहानी की बात करें तो ये हेट्रोपैटरनल सुपरफेंकडेशन जैसी मेडिकल कंडीशन पर बेस्ड है।

“स्त्री 2” का इस आइटम सांग में तमन्ना ने उड़ाए सबके होश :

साल 2024 की एक और सब ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म स्त्री 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, जी हां यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी और दर्शकों का इंतजार खत्म होगा| साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। भूतनी के रोल में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग काफी पसंद की गई। बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्में जब भी रिलीज हुई हैं बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने कमाल ही दिखाया है लोग इन फ़िल्मों को काफ़ी पसंद करते हैं। अब हाल फिल्म ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने पहला गाना ‘आज की रात’ रिलीज कर दिया है। इस डांस नंबर में तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं। सिजलिंग आउटफिट, दिलकश मूव्ज से तमन्ना स्टेज पर ‘आग’ लगाती दिख रही हैं। बता दें कि स्त्री के पहले पार्ट में नोरा फतेही ने आइटम सांग किया था जो खूब पसंद किया गया था। फिल्म दुनिया के सिनेमाघरों में 15 अगस्त के दिन दस्तक देगी। बता दें कि इस फिल्म का क्लेश जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा के साथ होगा दोनों फिल्में एक ही तरीख को रिलीज़ होंगी।

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर लगेगा फिल्मों का मेला :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों के रिलीज को लेकर अक्सर सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर क्लेश देखा जाता है जिससे क्लेश हो रही सभी फिल्मों की कमाई पर असर होता है| कुछ ऐसा ही इस माह जुलाई में और अगले माह अगस्त में होने वाला है। अगस्त 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने 1-2 नहीं बल्कि 11 धांसू फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। इस महीने मिस्ट्री-थ्रिलर, स्पाई-थ्रिलर, हॉरर-थ्रिलर से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का तड़का लगने वाला है। तो चलिए हम आपको इनकी रिलीज डेट के बारे में बता देते हैं। 2 अगस्त को तीन हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें अजय देवगन-तबू स्टारर ‘औरों में कहां दम था’, जाह्नवी कपूर की स्पाई-थ्रिलर ‘उलझ’ और छाया कदम की हॉरर-थ्रिलर ‘बार्डोवी’ इस लिस्ट में शुमार हैं। 15 अगस्त पर तो कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में होंगी। इस दिन सिनेमाघरों में 1-2 नहीं पांच बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता जॉन अब्राहम जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म वेदा लेकर आ रहें हैं| यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है| इस धांसू फिल्म में जोन अब्राहिम तो अहम किरदार में नजर आने वाले ही है उनके साथ फिल्म में शरवरी बाघ, तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिकाएं में नजर आएंगी| इस फिल्म में एक बार फिर से दर्शक लंबे समय बाद जॉन अब्राहिम का धांसू एक्शन देखेंगे| बता दे की यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने बाली है| फिल्म अगस्त में 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी लेकिन एक परेशान करने वाली बात यह है की इस फिल्म का जोरदार घमासान मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 के साथ होगा दोनो ही फिल्म अपनी अपनी जगह एक शानदार फैन बेस रखती हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *