सार :
पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है सभी खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए प्रयासों में लगे हैं।आज भारत 6 गेम के लिए मैदान में उतरेगा। भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में मिला-जुला प्रदर्शन किया है। भारत के पास अभी तक एक भी सिल्वर और गोल्ड मेडल नहीं आया है भारत ने अभी तक पेरिस ओलंपिक में केवल तीन पदक जीते हैं। तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।
विस्तार :
खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत इस पेरिस ओलंपिक में अभी तक मेडल टेबल में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 54वें स्थान पर है। पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक 3 कांस्य पदक जीत चुका है। यह तीनों पदक निशानेबाजी में ही जीते हैं। वहीं चीन, अमेरिका और फ्रांस क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर है। अभी चाहे भारतीय टीम में निचले स्थान पर बनी हुई है लेकिन उम्मीद है कि भारत अभी कई मेडल जीतेगा और अपने स्थान को ऊपर उठाएगा।पेरिस ओलंपिक 2024 के दसवें दिन यानी सोमवार आज को भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। टीम का क्वार्टरफाइनल मुकाबला रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला गया, मैच 1-1 से ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम ने शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की।
बता दें कि आज भारतीय जांबाज बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस, एथेलेटिक्स, सेलिंग जैसे स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से आज मेडल की आस है, जो कांस्य पदक के मैच में उतरेंगे। कल बैडमिंटन में लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत को आज भी खेलो में मेडल की तलाश रहेगी। बता दें कि पेरिस 2024 ओलंपिक में 16 खेलों में भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और टेनिस में कुल 69 पदक स्पर्धाएं शामिल हैं।भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की।
भारतीय हॉकी टीम ने रच दिया इतिहास :
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और वह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ऐसा कर के भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है वर्ल्ड नंबर दो ब्रिटेन के खिलाफ भारत ने जैसा खेल दिखाया है वैसा वर्षों में नहीं बल्कि सदियों में कोई टीम कर पाती है। टीम का क्वार्टरफाइनल मुकाबला रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला गया, मैच 1-1 से ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम ने शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की। मैच में रेड कार्ड के कारण 17वें मिनट में अमित रोहिदास को बाहर कर दिया था। इसके बाद 43 मिनट तक भारतीय टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से ही खेलती रही। अमित को रेड कार्ड देना मैच का बड़ा विवाद रहा, जिसे सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेइमानी बता रहे हैं। इस मामले में हॉकी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय हॉकी टीम ने रेड कार्ड के बावजूद धांसू वापसी की, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 22 वें मिनट गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया। ग्रेट ब्रिटेन ने जल्द बराबरी कर ली, जब 27वें मिनट में ली मोर्टन ने गोल दागा। इसके बाद बाकी के दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला शूटआउट में चला गया। और शूटआउट में 4-2 से भारत ने जीत दर्ज की।
आज इन खेलों के लिए होने मुकाबले :
भारत आज यानि सोमवार 5 अगस्त को 6 खेलों के लिए उतरेगा जिसमें शूटिंग, athletics, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रेसलिंग और सेलिंग है।
- शूटिंग : मिक्सड स्किट क्वालिफिकेशन दोपहर 12:30 से शुरू होगा। पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल फाइनल दोपहर 1:00 बजे से, मिक्सड स्किट फाइनल शाम 6:30 बजे से।
- टेबल टेनिस : महिला टीम राउंड ऑफ़ 16 दोपहर 1:30 से।
- बैडमिंटन : पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल लक्ष्य वर्सिज लि जिया मैच शाम 6:00 बजे से शुरू होगा।
- एथलेटिक्स : महिला 400 मी राउंड 1 दोपहर 3:25 से, पुरुष 3000 मी स्टीप लचेज राउंड1 रात 10: 34 बजे से।
- रेसलिंग : महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल क्वार्टर फाइनल शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल सेमी फाइनल देर रात 1:10 पर शुरू होगा।
- सेलिंग : महिला डींगी दोपहर 3:45 पर शुरू होगा, पुरुष डिंगी शाम 6:10 शुरू होगा।
अभी तक भारत ने जीते इतने पदक : पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक 3 कांस्य पदक जीत चुका है। यह तीनों पदक निशानेबाजी में ही जीते हैं।
- भारत के लिए मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए मेडल का खाता खोला था। इससे पहले भारत की किसी महिला निशानेबाज ने ओलंपिक शूटिंग में कोई पदक नहीं जीता।
- मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक हासिल करके इतिहास रचा था।
- स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक जीता। स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में ओलंपिक मेडल लाने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए।