सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की अगस्त में एंटरटेमेंट का अच्छा खासा डोज मिलने वाला है, जिसमे स्त्री 2 के दोनों गाने ट्रेंड कर रहे हैं, सलमान और संजय एक साथ करीब 14 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे, कमल हसन की “हिंदुस्तानी 2” की ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज डेट सामने आ गई है। तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- सलमान और संजय एक साथ करीब 14 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे फाइनली इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियली अनाउंसमेंट हो गई है। साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी आ गया है। संजय दत्त और सलमान खान पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लो के साथ एक म्युज़िक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं।
- बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक “स्त्री 2” लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म इस स्त्री 2 का इंतजार कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। भूतनी के रोल में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग काफी पसंद की गई। फिल्म में तमन्ना भाटिया आइटम सांग करते नजर आ रही हैं और वह उससे ही फिल्म में छा गई हैं।
- संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म डबल आई स्मार्ट का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। संजय दत्त इस दशक की फिल्मों में भयानक विलन के रोल करने के लिए जाने जाते हैं फिल्म अग्निपथ से लोगों ने उनमें विलेन के रूप में एक शानदार किरदार देखा। संजय दत्त अब जल्द ही फिल्म डबल आई स्मार्ट में नजर आने वाले हैं।
- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म हिंदुस्तानी 2 की ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज डेट सामने आ गई है। अब फिल्म बड़े पर्दे के बाद ओट पर धमाल मचाने को तैयार है।
सालों बाद सलमान खान और संजय दत्त करेंगे स्क्रीन शेयर :
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और संजय डेट लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आनेवाले हैं। फाइनली इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियली अनाउंसमेंट हो गई है साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी आ गया है। एपी ढिल्लों ने 2 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सॉन्ग वीडियो का फर्स्ट लुक शेयर किया। इस गाने का नाम होगा ओल्ड मनी। शेयर किए हुए मोशन पोस्टर में सलमान और संजय दत्त के कैरीकेचर्स दिख रहे हैं। सलमान खान ने भी इस टीज़र को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। टीज़र में अगस्त 2024 लिखा गया है। सलमान और संजय एक साथ करीब 14 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। इससे पहले साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ में सलमान खान का कैमियो था। इसमें कुछ-कुछ एक्टिंग का स्कोप भी नज़र आ रहा है। फिलहाल इस गाने की रिलीज़ को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। सलमान और संजय दत्त ने अपने करियर में कई फिल्में साथ की है और हिट भी की है जिनमें साजन’, ‘चल मेरे भाई’ जैसी फिल्मों में काम किया है। ‘बिग बॉस’ रिएलिटी शो में भी संजय दत्त और सलमान खान स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे।
स्त्री 2 का इंतज़ार होगा ख़त्म , दिखेंगे कई नए चेहरे :
साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। भूतनी के रोल में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग काफी पसंद की गई। बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्में जब भी रिलीज हुई हैं बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने कमाल ही दिखाया है लोग इन फ़िल्मों को काफ़ी पसंद करते हैं। फिल्म दुनिया के सिनेमाघरों में 15 अगस्त के दिन दस्तक देगी। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के गानों को रिलीज कर दिया है जिन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। यह गाने रिलीज होते ही धूम मचा रहे हैं और ट्रेड करने लगे हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया आइटम सांग करते नजर आ रही हैं और वह उससे ही फिल्म में छा गई हैं। स्त्री 2 के साथ ही जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज होगी। दोनों फिल्में एक ही तारीख को रिलीज़ होंगी। दोनों ही धांसू फिल्मों के बीच जोरदार घमासान देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है| इस धांसू फिल्म में जोन अब्राहिम तो अहम किरदार में नजर आने वाले ही है उनके साथ फिल्म में शरवरी बाघ, तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिकाएं में नजर आएंगी| इस फिल्म में एक बार फिर से दर्शक लंबे समय बाद जॉन अब्राहिम का धांसू एक्शन देखेंगे| फिल्म अगस्त में 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी लेकिन एक परेशान करने वाली बात यह है की इस फिल्म का जोरदार घमासान मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 के साथ होगा दोनो ही फिल्म अपनी अपनी जगह एक शानदार फैन बेस रखती हैं| इस वजह से दोनो ही फिल्मों की कमाई पर असर हो सकता है और इनके दर्शक बट सकते है।
कमल हसन की “हिंदुस्तानी 2” की ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज डेट आई सामने :
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हसन की सालों बाद आई फिल्म हिंदुस्तानी 2 अब बड़े परदे से उतर चुकी है और अब इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज की डेट भी सामने आ चुकी है। 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कमल हासन की इंडियन 2 अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसका हाल ही में ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 1996 में ई हिंदुस्तानी का सीक्वल है, जिसमें जबरदस्त एक्शन सुनने को मिल रहा है। हालांकि बजट के मुकाबले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त साबित हुई थी। 29 दिन बाद ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने को तैयार है। नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर इंडियन 2 का पोस्टर शेयर किया गया, जिसमें रिलीज डेट 9 अगस्त बताई गई है। वहीं तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में फिल्म को रिलीज करने की जानकारी दिया था। इंडियन 2 में कमल हासन, प्रिया भवानी, नेदुमुणी वेनु, काजल अग्रवाल अहम रोल में आए। इसमें 250 करोड़ के बजट में फिल्म ने वर्ल्डवाइड केवल 148.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं भारत में यह आंकड़ा 81.25 करोड़ तक ही पहुंच पाया था।
संजय दत्त की फिल्म अपकमिंग फिल्म “डबल आई स्मार्ट” का ट्रेलर हुआ रिलीज :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले अभिनेता संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म डबल आई स्मार्ट का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। संजय दत्त इस दशक की फिल्मों में भयानक विलन के रोल करने के लिए जाने जाते हैं फिल्म अग्निपथ से लोगों ने उनमें विलेन के रूप में एक शानदार किरदार देखा। संजय दत्त अब जल्द ही फिल्म डबल आई स्मार्ट में नजर आने वाले हैं। केजीएफ पार्ट 2 और लियो जैसी फिल्मों में खूंखार विलेन बनने के बाद एक बार फिर उन्होंने हीरो को हराने के लिए मैदान में उतर गये हैं। साल 2019 में आई फिल्म आईस्मार्ट शंकर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले राम पोथिनेनी एक बार फिर पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। कुछ दिन पहले ही इसका टीजर आया था, जिसने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया था। राम पोथिनेनी के साथ लीड रोल में नजर आये संजय दत्त विलेन की भूमिका निभाएंगे।
विलेन के रूप में बॉलीवुड पर राज करने वाले संजय दत्त अब डबल ई स्मार्ट में भी अपना जलवा बिखरने को तैयार है। बिग बुल की भूमिका निभा रहे संजय दत्त फिल्म के ट्रेलर में हीरो पर भारी पड़े। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत आईस्मार्ट शंकर से होती है। दादागीरी, रोमांस, मजेदार डायलॉग्स और कॉमेडी के साथ ट्रेलर आगे बढ़ता है। एक मिनट तक शंकर का इंट्रो होता है और फिर एंट्री होती है संजय दत्त की जो शंकर को लेकर प्लानिंग कर रहा है। 2 मिनट 42 सेकंड के वीडियो के आखिरी सीक्वेंस में राम और संजय की दमदार फाइटिंग होती है। डबल आईस्मार्ट का ट्रेलर आउट होते ही यूजर्स की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस दिन बॉलीवुड फिल्में स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा भी रिलीज हो रही हैं।