प्रेमी से शादी की चाह में छह तांत्रिकों के साथ पहुंची प्रेमिका ग्रामीणों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल।
यह घटना झारखंड के साहिबगंज में एक युवती की है जो अपने प्रेमी को पाने की चाह में 6 तांत्रिकों को लेकर उसके घर जा धमकी और युवक पर कथित रूप से जादू टोना करवाने लगी।
स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली लोगों ने युवती समेत उनको बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई की।
रात भर सभी को बंधक बनाए रखा सुबह पुलिस आरोपियों को थाने ले गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सांगली गांव की बड़की मुर्मू का प्रेम संबंध उसी गांव के मोहन मुर्मू के साथ चल रहा था, इसी दौरान मोहन की शादी किसी अन्य युवती के साथ तय हो गई इससे विचलित होकर बड़की मुर्मू तंत्र मंत्र के फेरे में पढ़कर तांत्रिकों को गांव में ले आई।