लंबे समय से इशा तलवार फिल्मों में नजर नहीं आ रही है लेकिन खबरों के मुताबिक वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज चमक की शूटिंग में बिजी थी। जल्द ही उनकी आने वाली वेब सीरीज “चमक” रिलीज होने वाली है।
ईशा तलवार को पिछली बार मिर्जापुर वेब सीरीज में देखा गया था। इस सीरीज में उन्होंने माधुरी यादव की भूमिका निभाई थी अब ईशा जल्द ही पंजाब के म्यूजिक इंडस्ट्री पर बेस्ट वेब सीरीज चमक में नजर आएंगी। यह सीरीज पंजाब के म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया पर प्रकाश डालती है।