शहद स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है यह फेस स्किन की काफी सारी समस्याएं दूर करने में मददगार होती है। इसके गुण चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद करते हैं। तो आइए शहद के ब्यूटी के लिए फायदे के बारे में जानते हैं शहद/honey के फ़ायदे

एक्ने और दाग धब्बे हटाए: फेस पर शहद का फेसपैक बनाकर लगाने से या शहद को रेगुलर फेस पर अप्लाई करने से चेहरे के दाग धब्बे और एक्ने साफ हो जाते हैं और चेहरा चमकने लगता है।

सनबर्न में फायदेमंद: गर्मी के दिनों में जब हम धूप में बाहर निकलते हैं , बिना सेफ्टी के या सफ्टी के साथ भी फेस पर सनबर्न होने का खतरा हमेशा रहता है। अगर हम शहद को फेस पर इफेक्ट स्किन पर अप्लाई करते हैं तो यह सनबर्न की प्रॉब्लम को दूर कर सकता है।

स्किन के पीएच बैलेंस के लिए कारगर: शहद का रेगुलर इस्तेमाल करने से यह हमारे स्क्रीन के पीएच को बैलेंस करने का काम करता है और स्किन को स्मूथ और चमकदार बनाता है अगर कोई रात भर सोने से पहले स्किन या फेस पर हम लगाकर सोते हैं तो यह फेस में अलग ही चमक ला देता है।

ड्राई स्किन में कारगर: शहद त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करती है साथ ही इसमें कई नेचुरल एंजाइम्स भी होते हैं जो नमी को त्वचा की गहरी परतों में प्रवेश करने में मदद करते हैं और इस तरह एक बेहतर स्कैन पाने में मदद मिलती है

झुर्रियों को कम करने में असरदार: शहर में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो विटामिन और खनिज और सहित त्वचl का पोषण और रक्षा करते हैं यह अमीनो एसिड ओर ग्लूकॉनिक एसिड में भी समृद्ध होती है जो सेल्यूलर स्तर पर छती की मरम्मत में मददगार है लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि शायद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है रात भर चेहरे पर शहद लगाने से कॉलेजन बूस्ट होता है और इसके में झुर्रियां की समस्या खत्म होती है।

ग्लोइंग स्किन: अगर हम शायद का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो यह फेस को चमकाने का काम करता है और ड्राइनेस को दूर करता है फेस पर चमक लाने के लिए कॉफी के साथ शहद को मिलाकर फेस पैक लगाने से यह फेशियल जैसा ग्लो प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *