लंबे घने चमकदार बाल हर लड़की का सपना होता है इसमें अगर कभी हमारे बालों को कोई समस्या होने लगती है तो टेंशन बढ़ जाती है। इसके लिए हम कुछ घरेलू उपाय करके बालों की होने वाली समस्याओं को दूर कर सकते हैं। हम अपने रेगुलर यूज कर रहे तेल में कुछ चीजें मिलाकर लगाने से बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
गुड़हल या जासून का फूल:
आयुर्वेदा में बालो की हेल्थ के लिए गुड़हल के फूल को सबसे बेहतरीन माना गया है इसके लिए हमें आधा कप गुड़हल के पत्ते और दो गुड़हल के फूल लेकर धोकर सुखा लेना है एक पैन में 3 चम्मच नारियल का तेल और 3 चम्मच बादाम तेल लेकर इसमें गुड़हल के फूल और पत्तियों को डालकर धूप में रख देना है कुछ दिनों बाद हमें इसको छानकर रख लेना है और बाल धोने से 1 दिन पहले या कुछ घंटों पहले लगाकर बाल धोना है।
एलोवेरा के फायदे:
एलोवेरा विटामिन अमीनो एसिड और खनिजों से भरा होता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है रूखे बालों को मेशराइज करने और बालों को झड़ने से रोकता है एलोवेरा को हम बालों में डायरेक्ट भी लगा सकते हैं और तेल में मिलाकर भी लगा सकते हैं। अगर हम अपने स्कैल्प में एलोवेरा की मसाज करते हैं या तेल में मिलाकर एलोवेरा के साथ इसकी मसाज करते हैं और फिर बाल धो लेते हैं तो हमारे बाल चमकदार होते हैं और यह बालों का झड़ना भी रोकता है।
कड़ी पत्ते:
कड़ी पत्ते वैसे तो खाने में स्वाद बढ़ा देते हैं लेकिन यह हमारे बालों के लिए भी काफी अच्छे होते हैं बालों की लंबाई बढ़ाने और बालों को काला घना बनाने के लिए भी कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए हमें कड़ी पत्तों को हमारे रेगुलर यूज वाले तेल के साथ गर्म करना है और ठंडा होने पर इसे छानकर रख लेना है बाल धोने से पहले हम इसकी तेल की मसाज करना है।