कार बाजार में सीएनजी पैसेंजर कारों का लगभग 11 प्रतिशत हिस्सा हो गया है, जो जनवरी 2022 में 8 प्रतिशत था. सीएनजी कारों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है क्योकि लोग पेट्रोल के बढ़ती दामों से है बहुत ज्यादा परेशान इसलिए लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है CNG कार

2023 की दमदार SUV CNG कार है ये : इस साल यानी 2022 में सीएनजी वाहनों की बहुत ज्यादा बिक्री हुई. भारतीय कार बाजार में सीएनजी कारों का लगभग 11 प्रतिशत हिस्सा हो गया है, जो जनवरी 2022 में 8 प्रतिशत था.आगे चलकर सीएनजी कारों की मांग और भी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इन्हें चलाने की खर्च डीजल/पेट्रोल कारों की तुलना में कम आता है. अगले साल कई नई सीएनजी कारें लॉन्च होनी हैं, इनमें ज्यादातर एसयूवी हैं. मारुति से लेकर टाटा और हुंडई तक, अपने कुछ मौजूदा मॉडल का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती हैं. हमने आपके लिए 12 संभावित कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनका अगले साल सीएनजी वर्जन बाजार में उतारा जा सकता है.

– मारुति ब्रेजा CNG
— टाटा पंच CNG
— टाटा अल्ट्रोज CNG
— टाटा नेक्सन CNG
— हुंडई क्रेटा CNG
— हुंडई वेन्यू CNG
— हुंडई अल्कजार CNG
— किआ सोनेट CNG
— किआ कैरेंस CNG
— टोयोटा इनोवा क्रिस्टा CNG

टाटा अल्ट्रोज CNG (हैचबैक), किआ कैरेंस सीएनजी (एमपीवी), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा सीएनजी (एमपीवी) और सिट्रोएन सी3 सीएनजी (हैचबैक) के अलावा बाकी सभी एसयूवी हैं. इनकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन ज्यादातर कारें टेस्टिंग फेज में हैं।  

इनसे पहले मारुति अपनी ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है. इसके माइल्ड हाइब्रिड वाले वर्जन में सीएनजी ऑफर की जा सकती है. टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पहले ही ई-सीएनजी देने का ऐलान कर चुकी है, जिसकी 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी जारी है. यह दोनों SUV एक-दूसरे के साथ मेकेनिकल्स शेयर करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *