Tata Best Selling car: टाटा मोटर्स की गाड़ियों को देश की पसंदीदा कार बन गई है . टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) नवंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. ओवरऑल टॉप 10 कारों की लिस्ट में यह मारुति सुजुकी बलेनो के बाद दूसरे पायदान पर रही. टाटा NEXON की सबसे सस्ता MODEL 7.70 EX शोरूम प्राइज पर मिल रही है . यह लिस्ट TOP मॉडल में 14 .17 लाख तक जाती है .

 यह लंबे समय से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. नवंबर 2022 में Maruti Alto और Swift जैसे लोकप्रिय मॉडलों को पछाड़ते हुए इसकी 
15,990 यूनिट्स बिकी है. नवंबर 2021 के मुकाबले इसने साल-दर-साल 61 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *