16 दिसंबर 2022 को रिलीज़ हुई AVATAR :THE WAY OF WATER अपने रिलीज़ होने से पहले ही बहुत चर्चा में बानी हुई है। जैसा की पूरी दुनिया में देखा गया था की कितना बेसब्री से इंतज़ार था इस फ़ील्म का वैसा ही डायरेक्टर द्वारा इस MOVIE को बहुत ही अनोखे तरीके से बनाया गया है जो इस मूवी को दूसरी मूवी से अलग करता है वो है इस MOVIE के ग्राफ़िक्स और VFX .
अवतार 2 ने पहले दिन WORLD WIDE $88 MILLION डॉलर कमाए और दूसरे दिन $50 मिलियन डॉलर कमाए और तीसरे दिन 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाए और चौथे दिन लगभग 90 मिलियन डॉलर कमाए है
मूवी के डायरेक्टर JAMES CAMERONS को MOVIE के कलेक्शन की जैसी उम्मीद थी उससे ज्यादा प्यार दर्शको द्वारा मिल रहा है। 4000 हजार करोड़ में बानी इस FILM ने अभी तक 3598 करोड़ रुपया की अविश्वश्नीय कमाई की है। और सारे RECORD तोड़ डाले है।