रोहित शेट्टी निर्देशन में बनी सिंघम का सीक्वल “सिंघम अगेन” इन दिनों चर्चा में है। कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म “सिंघम अगेन” के लिए रोहित शेट्टी ने अक्षय और रणवीर के साथ शूटिंग के लिए तैयारी कर ली है।
इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे, इसके साथ ही अक्षय कुमार (सूर्यवंशी) और रणवीर सिंह (सिंबा) को होने की खबरें पहले ही आ चुकी हैं, अब फिल्म की स्क्रिप्ट की दिलचस्प जानकारियां सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय फिल्म में एक अहम पड़ाव पर एंट्री लेंगे। यह वैसा ही होगा जैसे सिंघम ने सूर्यवंशी और सिंबा में एंट्री ली थी। अक्षय का किरदार एक जांच समिति के अध्यक्ष का है जिसकी कहानी में अहम भूमिका है रणवीर का किरदार सिम्बा भी फिल्म में हीरो की तरह एंट्री लेगा। उनका किरदार फिल्म में कॉमेडी लेकर शामिल होगा। सिंबा रोहित शेट्टी के यूनिवर्स का सबसे अनोखा किरदार है और रोहित को पता है कि उन्हें इसके साथ क्या करना है।