मणिपुर में बीते महीने से हिंसा का दौर चल रहा है 5000 से अधिक हथियारों को उपद्रवियों की ओर से बेचे जाने का मामला सामने आया है इसका खुलासा सेना और पुलिस के जवानों के द्वारा किया गया।
हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद हुआ है एक रिजर्व बटालियन के कोकी को भी इस सिलसिले में पकड़ा गया है हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है बताया जा रहा है कि यह उपद्रवी थानों से लूटकर हथियार लेकर गए और उन्हें बेचने जा रहे थे। इस बीच सेना और पुलिसकर्मियों ने इनको दबोच लिया।
इन तस्करों के पास चार 9एमएम कारवाइट कुछ मैगजीन, एयर पिस्टल ,गोला बारूद के अलावा 21 जिंदा कारतूस और 2.60 लाख रुपए नगद भी मिले। तस्करों के पास एक टाटा एस एचटी ,महिंद्रा बोलेरो पिकअप और एक आईफोन बरामद किया गया है।