हिंदी महीने के अनुसार आज से चतुर्थ मास शुरू हो गया है 29 जून यानी आज से देवउठनी एकादशी के साथ चतुर्थ मास की शुरुआत हो रही है जो इस बार 4 नहीं बल्कि 5 महीने का होगा।
इसका कारण अधिकमास है , इस बार अधिक मास पड़ रहा है।जिसके कारण चातुर्मास की अवधि बढ़कर 4 से 5 महीने हो गई है अधिक मास के कारण अब लोगों को मांगलिक कार्य करने के लिए 5 महीने का इंतजार करना होगा।
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी विवाह, मुंडन ,जनेऊ संस्कार ,ग्रह निर्माण ,गृह प्रवेश सहित नए काम शुरू नहीं किए जाते।
पंडितों की मानें तो उनके अनुसार 29 जून देवसैयनी एकादशी के साथ ही चतुर्थमास लग जाएगा, यह 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी तक चलेगा। इस बीच में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी पड़ रही है, चातुर्मास के साथ ही इस बार पुरुषोत्तम याने अधिकमास भी लग रहा है।
पुरुषोत्तम मास होने के के कारण अब रक्षाबंधन 30 अगस्त को पड़ रहा है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देव शयनी एकादशी पर भगवान विष्णु धरती को चलाने का भार भगवान शिव को सौंपकर 5 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं।