एआई के अविष्कारकओ में से एक जैफ्री हिंटन ने दुनिया को चेताया की एआई पर इंसानों का कंट्रोल होना जरूरी है नहीं तो यह दुनिया को नियंत्रण में कर लेंगे।

एआई के जनक ने आगाह किया है अथवा सुझाव दिया है कि एआई इंसान से ज्यादा स्मार्ट हो इससे पहले हमें इसे कंट्रोल करना जरूरी होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अविष्कारको में से एक जैफ्री हींटन ने फिर इसके खतरों को लेकर दुनिया को आगाह कर बताया है उन्होंने दुनिया भर की सरकारों को चेतावनी दी है कि इससे पहले की मशीनें हमारे समाज पर नियंत्रण करे, इस पर कंट्रोल करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि हमें स्मार्ट एआई की वजह इस पर फोकस करना है कि हमारा नियंत्रण हमेशा एआई पर बना रहे।कनाडा में कॉलेजन टेक कॉन्फ्रेंस में हिंटन इन खतरों पर यह बातें करते नजर आए। कॉन्फ्रेंस में 30,000 से अधिक स्टार्टअप फाउंडर निवेशक और टेक्नोलॉजी पर काम करने वालों को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि यह असमानता को अधिक बढ़ाएगा। इंटरनेट जीपीटी द्वारा क्रिएट की गई फेक न्यूज़ के खतरों का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि इस असमानता को और अधिक बढ़ा देगा इससे पहले हींटन ने मई में सुर्खियां बटोरी थी। जब उन्होंने ऐलान किया था कि वह एआई के खतरों पर अधिक आजादी से बोलने के लिए गूगल छोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *