मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ट्रेनिंग होने के बाद प्लेसमेंट की गारंटी, भोपाल में कुल पद 6500, कंस्ट्रक्शन बेस्ड ट्रेनिंग के लिए 2530 पद और पावर सेक्टर में 1566 पदों पर प्लेसमेंट होगा।
मध्य प्रदेश में “सीएम सीखो कमाओ योजना” के तहत आज से यानी मंगलवार 4 जुलाई से युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके साथ ही युवाओं को बैंक खातों में ई केवाईसी भी अपडेट कराना होगा,क्योंकि सरकार की तरफ से दी जाने वाली 75% राशि डीबीटी के माध्यम से ही आएगी।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर आईटीआई विलास नागदबने ने बताया कि भोपाल में अब तक साडे 6000 वैकेंसी निकाली है इसमें सबसे ज्यादा कंस्ट्रक्शन में 2530 और पावर सेक्टर में 1566 पद हैं अब तक भोपाल में 810 कंपनियों ने 1955 कोर्स के लिए यह वैकेंसी निकाली है दूसरे नंबर पर धार में 5979 और तीसरे नंबर पर इंदौर में 4879 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में नियुक्त किया जाएगा।
आवेदकों को केवाईसी कराना जरूरी है: चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार 8000 से ₹10000 स्टाइपेंड दिया जाएगा। पहले कंपनी का अंशदान ट्रेनर के खाते में जाएगी, उसके बाद सरकार की तरफ से दी जाने वाली राशि खाते में दिविटी के माध्यम से आ जाएगी इसके लिए युवाओं को बैंक में खाते को कि ई केवाईसी अपडेट कराना होगा।
ट्रेनिंग कराने वाली कंपनियों को 41 सेक्टर में बांटा गया है इनमें से सबसे ज्यादा कंस्ट्रक्शन पावर सर्विस रिपेयरिंग आईटी हेल्थ केयर टैक्टाइल और प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग में वैकेंसी है एक कंपनी कुल मैन पावर के 15 परसेंट तक इन ट्रेनी को रख सकते हैं अगर किसी कंपनी में मेन पावर 100 है तो वे इसके तहत 15 ट्रेनी ही रख सकते हैं।
Um ready
Nice replies in return of this matter with firm arguments and explaining all regarding that.