साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार “अल्लू अर्जुन”अभी अपनी अपकमिंग मूवी “पुष्पा: द रूल” की शूटिंग में बिजी है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब मेकर्स ने उसका सीक्वल पुष्पा द रुल की शूटिंग शुरू कर दी है और अब वह कुछ दिनों में समाप्त भी हो जाएगी। इस सब के बीच अलग अल्लू अर्जुन को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है एक्टर ने चौथी बार निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ हाथ मिलाया है और दोनों ने AA22 के साथ वापसी करेंगे।
निर्माताओं की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर ऑफिशियल तौर पर फिल्म का ऐलान कर दिया गया है फिल्म को अस्थाई रूप से aa22 टाइटल दिया गया है यह फिल्म गीता आर्ट्स और हरिका एंड हसीन क्रिएशंस द्वारा निर्मित की जाएगी। टालीवुड के इस डायनामिक हीरो अल्लू और त्रिविक्रम ने पहली बार 2012 में आई फिल्म “जुलाई” में साथ काम किया था। फिर 2015 में “सन ऑफ सत्यमूर्ति” एक्शन ड्रामा मूवी में साथ काम किया।आखिरी बार दोनों ने 2020 में आई “अला वैकुंठपुरमुलु” में काम किया था। अब यह फिर से 3 साल बाद AA22 पैन इंडिया फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे।