बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखने वाली है। पहले वह बेधड़क मूवी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थी, लेकिन अब फिल्म के बंद होने पर वह “वृषभ” मूवी से अपनी फिल्मों में एंट्री कर रही है।

भले ही शनाया कपूर ने अभी तक अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखा है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है शनाया को करण जौहर फिल्म “बेधड़क” से बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले थे, लेकिन इस फिल्म का कोई अता पता नहीं चल पा रहा। अब खबरें आ रही है कि शनाया को मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की पेन इंडिया फिल्म “वृषभ” में काम करने का मौका मिल गया है।

एकता कपूर इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी हुई है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते को लेकर है और उनमें शनाया की दमदार भूमिका है यह एक पीरियड फिल्म है इसकी कहानी वर्तमान और अतीत के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी फिल्म में सनाय की भूमिका भले ही ग्लैमरस होगी लेकिन उन्हें अपना अनुभव अनुभव कौशल दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *