post office का public provident fund (PPF) 500 रुपया से किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस का PPF खाता देता है आपको 7.1 % ब्याज सालाना।
पोस्ट ऑफिस का यहाँ PPF खाता आपको 80 (C ) के अन्तर्गत INCOME TAX में DEDUCTION से आपको फायदा दिलाता है।
कौन कौन खुलवा सकता है PPF खाता।
कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 से अधिक हो।
एक साल में MINIMUM 500 व अधिकतम 150000 /– रुपया जमा करा सकता है
जमा की गई राशि पर ग्रहाक चाहे तो लोन ले सकता है।
यहाँ ACCOUNT 15 साल के लिए रहेगा।