भारती डाक बिभाग के बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में एक जन कल्याण योजना की तरफ हाथ बढ़ाते हुए प्रदेश व देश बासियो के लिए सभी के दिल को लुभाने बाली योजना चालू की है।

जानिए क्या करना होगा इसके लिए

IPPB पोस्ट ऑफिस द्वारा जन सुविधा के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा मुफ्त में प्रदान की जा रही है –

0 से 5 वर्ष तक के गांव हो या शहर के बच्चो के आधार कार्ड मुफ्त में बनाए जा रहे है यही आप भी घर बैठे अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो अपने निकतम पोस्ट ऑफिस में जा कर CELC (CHILD ENROLMENT LITE CLIENT ) आवेदन कर सकते है

इसके अन्तर्गत पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके घर पर एक GDS EMPLOYEE भेजा जायेगा जो आपके बच्चे के आधार कार्ड को आपके घर पर ही बना कर जायेगा यह जन कल्याण योजना बहुत ही अच्छी योजना है।

इस योजना का लाभ आप अपने गांव में भी ले सकते है इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस IPPB बैंक जा कर CHILD AADHAR CAPM के लिए आवेदन करना होगा

इस CAMP द्वारा आप के ही गांव में बच्चो के आधार कार्ड बनाए जायँगे।

जाने क्या है आवश्यक DOCUMENTS

1 बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (BIRTH CERTIFICATE )

2 बच्चा जिसका आधार बनवाना है।

3 माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड।

4 जिसका आधार नंबर लगा रहे है (माता या पिता ) उनका अंगूठा लगवाया जायगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *