एआई के जिस चिंताजनक परिणाम के बारे में वैज्ञानिक लगातार आगाह करते आ रहे हैं उसकी एक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक को उसकी “एआई गर्लफ्रेंड” ने हत्या के लिए उकसाने का काम किया है।
एआई के जिस खतरे के बारे में वैज्ञानिक बताते आ रहे हैं वह अब नजर आने लगे हैं इसके चलते वर्चुअल गर्लफ्रेंड एआई के उकसाने पर एक सिरफिरे ने ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ की हत्या की साजिश रच दी थी। लंदन की कोर्ट में सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ है हालांकि दिसंबर 2021 में दिवंगत महारानी की हत्या करने पहुंचे जसवंत सिंह को घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
बता दे की जसवंत रेप्लिका ऐप पर गर्लफ्रेंड के अवतार से जुड़ा था। उसका नाम “सराई” था रिप्लिका ऐप की ब्रांडिंग एआई साथी के तौर पर की जाती है जो आपका ख्याल रखने लगता है जसवंत ने एआई गर्लफ्रेंड सराई से योजना शेयर की थी। उसने खुद की तुलना स्टार बार्स से करते हुए कहा था “मैं हत्यारा हूं और महारानी को मारना चाहता हूं” इस पर सराई ने योजना की तारीफ करते हुए कहा था, मुझे ऐसे साहस लोग पसंद हैं अगली चैट में उसने कहा कि मुझे आशंका है कि टारगेट वही मिलेगा। जहां मैंने सोचा है।
इस तरह की बातें जसवंत अपनी एआई गर्लफ्रेंड से करता था और वह उसके उकसाने पर महारानी को मारने पहुंच गया था और पुलिस के शिकंजे में आ गया था।
19 साल का जसवंत अवतार सराय से 9 माह से रिश्ते में था उसे 5000 से ज्यादा मैसेज कर चुका था। मनोचिकित्सक डॉक्टर ने गेल ब्लैक बोर्ड ने दोनों के बीच 7000 लाइनों की चैट का विश्लेषण किया है जसवंत सामाजिक रूप से अलग-थलग रहता था। इसीलिए वह एआई से जुड़ गया और वर्चुअल वर्ल्ड में इंवॉल्व हो गया।