हिंदू धर्म में पावन और महान मानी जाने वाली अमरनाथ यात्रा 2023 1 जुलाई से शुरू हो गई है अमरनाथ यात्रा के पहले 5 दिनों में कुल 67566 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर लिए हैं गुरुवार को 6000 यात्रियों का दल बेस कैंप से गुफा के लिए रवाना किया गया। यह यात्रियों का सातवां जत्था है जो इस साल रवाना हुआ है।
इस बार तीर्थ यात्रा के रूप में हम बदलाव किए गए हैं पवित्र गुफा की सुरक्षा में इस बार सीआरपीएफ की जगह आईटीबीपी को तैनात किया गया है गुफा के अलावा कई दूसरे स्थानों पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती में बदलाव हुआ है श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने बताया कि शिविर निदेशकों की देखरेख में यात्रियों को लंगर, स्वास्थ्य सुविधाएं, पीने वाला पानी, पिट्ठूवाला ,दांडी वाला ,सहित सेवा प्रदाताओं द्वारा सहायता स्वच्छता और कई अन्य मदद की जा रही हैं। 62 दिनों तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त रक्षाबंधन के दिन छड़ी मुबारक के साथ समाप्त होगी।