काजोल और कृति सेनन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है यह दोनों एक्ट्रेस एक बार फिर साथ में स्टेज साझा करेंगी और फिल्म दो पत्ती में साथ में नजर आएंगी।
बता दें कि कृति सेनन ने बीते दिन अपना प्रोडक्शन हाउस लांच किया है जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने खुद ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की थी। वह 8 साल बाद काजोल के साथ “दो पत्ती” नामक एक थ्रिलर फिल्म के लिए फिर से साथ में काम करेंगे। उन्होंने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि…. “दो पत्ती” की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत ही उत्साहित हूं, तीन बेहद मजबूत इरादों वाली प्रेरक और बेहद प्रभाव, प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ यह फिल्म और भी ज्यादा मनोरंजक बनेगी।
हमें इस कहानी को बताने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर मंच नहीं मिल सकता था 8 साल बाद काजोल मैन के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं कनिका मुझे आपका लेखन हमेशा पसंद आया है और मैं आपके साथ अपनी पहली फिल्म की सह निर्माता बनकर बहुत खुश हूं! उफ्फ… यह तो खास बात है ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म यह कणिका ढिल्लों और अभिनेत्री कृति सेनन की निर्माता के रूप में पहली फिल्म है।
फिल्म की कहानी के मुताबिक इसे पहाड़ी इलाकों में शूट किया जाएगा। जो इसके रहस्य और साजिश को उजागर करने के लिए एक शानदार पृष्ठभूमि है।