रतलाम अपने सोने के लिए देश भर में प्रसिद्ध है गोल्ड कॉन्प्लेक्स की योजना को 7 सालों से फाइलों में दबा रखा था। यह योजना 2015-16 में शुरू होनी थी लेकिन इसे 7 साल बाद मंजूरी मिली और 2.75 लाख वर्ग फीट जमीन अंकित हुई। रतलाम अपने शुद्ध सोने और चांदी के लिए प्रसिद्ध है और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है।
यहां सरकार ने प्रदेश का पहला गोल्ड कॉन्प्लेक्स बनाने की तैयारी कर ली है नगर निगम के सामने गांधी उद्यान के पास 2.75 लाख वर्ग फीट में निर्माण शुरू हो चुका है फिलहाल 4 मीटर गहरी नीव बन चुकी है इस पर 6 मजिला इमारत खड़ी होगी और यह एक लग्जरी होटल की तरह होगा।
सर्राफा व्यापारियों के लिए छोटे-बड़े ज्वेलरी शोरूम और वर्कशॉप भी खुलेंगे जिनकी संख्या 1100 होगी। वही खरीददारों की सुविधा के लिए 90 कमरों वाला लग्जरी होटल, गेम और फूड जोन और मल्टीप्लेक्स भी होगा। गोल्ड पार्क में पूरी क्षमता से काम शुरू होने पर रतलाम के सोने, चांदी का सालाना कारोबार 1500 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगा जो अभी 1100 से करोड़ तक है।इसके चलते 7000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
बता दें कि यह प्रोजेक्ट 7 साल से रुका हुआ पड़ा था लेकिन जिसे अब मंजूरी मिल गई है और काम भी शुरू हो गया है पहले एजेंसी रतलाम विकास प्राधिकरण को बनाया गया था लेकिन बिना अध्यक्ष के अफसरों के भरोसे चल रहा। विकास प्राधिकरण लगातार लेटलतीफी कर रहा था इसके चलते 2 साल पहले प्रोजेक्ट आरडीएसपी से लेकर एमपी हाउसिंग बोर्ड को सौंप दिया गया था। उसने 2 साल में काम शुरु करवा दिया है। बता दें कि यह बनने वाला गोल्ड कॉन्प्लेक्स बहुत ही लग्जरयस होगा 1100 दुकानों के साथ पार्किंग बेसमेंट भी होगा, 6 मंजिला बड़ी इमारत होगी, एक्सक्लीटर होंगे, 10 लिफ्ट होंगी, लॉकर रूम भी बनाए जाएंगे और 4 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स भी होगा। इसे बनाने में 500 करोड से ज्यादा लागत होगी।