मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन कल्याण संबल योजना की राशि का अंतर कार्यक्रम परिषद शुरू किया है योजना से कटे और छूटे हुए नामों के लिए हमने संभल 2अभियान चलाया17 लाख से अधिक नए नाम जोड़ने हैं
योजना से कटे और छूटे हुए नामों के लिए शिवराज सिंह चौहान फिर से मीटिंग बुलाई है और नए नामों को जोड़ने के लिए सबकोकहां हैहमने मजदूरों के लिए श्रमोदय स्कूल खोले जो किसी पब्लिक स्कूल से कम नहीं है गरीबी मजदूरों मजदूरों के बच्चे इन स्कूलों में बिना किसी भेदभाव के निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे हमने मजदूरों के लिए श्रमोदय स्कूल खोले जो किसी भी पब्लिक स्कूल से कम नहीं है|