लाडली बहना में अपडेट फिर से आया है इस समय 21 साल की विवाहिता को भी लाडली बहना के 1000 लेने का अवसर प्राप्त होगा और रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से शुरू होंगेजिनके घर ट्रैक्टर हैं वह भी योजना में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर से लाडली बहना की दूसरी किस्त 1.25 करोड़ बहनों के खाते में डाली है सुपर कॉरिडोर पर हजारोंरंगोली बहनों की मौजूदगी में यह घोषणा की कि इस योजना को व्यापक बनाएंगे सीएम ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि अभी 21 साल की विवाहिता महिलाओं को भी लाडली बहना बनाया जाएगा अभी यह उम्र 23 वर्ष थी ऐसे किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है और ट्रैक्टर है उनके परिवार की महिलाओं को भी इसमें शामिल करेंगे दोनों के लिए 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे कांग्रेस ने तो बस पैसा खाने का काम किया है मैं तो आपका आपके बेटे बेटियों का भविष्य बनाने का काम कर रहा हूं|

शिवराज ने कहा भाजपा सरकार ने अपने कार्यालय में महिला सशक्तिकरण के लिए सप्तक्रांति करने जा रही है 6 क्रांतियां कर चुके हैं महिलाओं को सामाजिक व शैक्षणिक रूप से तो सर सशक्त बना दिया है अब आर्थिक रूप से कमजोर बहनों को रोजगार के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़कर रियायती ऋण देंगे इसमें लोन लेने पर महिलाओं को मात्र 2 फ़ीसदी ब्याज देना होगा गारंटी बा से स्वराज सरकार देगी इससे महिलाएं ₹10 से शिवराज ने कहा भाजपा सरकार ने अपने कार्यालय में महिला सशक्तिकरण के लिए सप्तक्रांति करने जा रही है 6 क्रांतियां कर चुके हैं महिलाओं को सामाजिक व शैक्षणिक रूप से तो सर सशक्त बना दिया है अब आर्थिक रूप से कमजोर बहनों को स्वरोजगार के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़कर रियायती ऋण देंगे इसमें लोन लेने पर महिलाओं को मात्र 2 फ़ीसदी ब्याज देना होगा गारंटी बा से स्वराज सरकार देगी इससे महिलाएं ₹10 सेअधिक कमाने लायक तो बने हैं ऐसा हमारा प्रयास है मुख्यमंत्री ने लाडली बहना सेना को शपथ दिलाईउन्होंने अधिकार संपन्न बनाने का ऐलान किया है है यह सेना सरकारी योजनाओं के लाभ हितग्राहियों तक अधिकारियों के साथ पहुंचेगी साथ ही सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक जागरूकता के लिए भी काम करेगी उन्होंने बहनों से सहयोग का वचन लेते हुए कांग्रेस की कर गुजार रियों का बखान कर प्रहार किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *