यह घटना हिमाचल प्रदेश की है जहां पर लगातार भारी बारिश के चलते यातायात ठप पड़ा है। और लोग अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं और शादी जैसे काम जो पहले से तय होते हैं वह भी लोग बारिश के चलते नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन शादी होने की खबर सामने आई है पिछले दिनों से हो रही भारी बारिश से राज्य में कई जगह भूस्खलन हो गया। जिससे कि कई सड़कें बंद हो गई शिमला, मनाली, कुल्लू और मंडी जिले की सड़कें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं और यह बंद हो गई है आवागमन बंद होने से दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं जा सका। जिससे कि व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन फेरे लिए गए और शादी करवाई गई।
यह मामला शिमला से 90 किलोमीटर दूर कोटगढ़ के मागसू गांव का है। सोमवार को बारात कोटगढ़ से कुल्लू जानी थी औट लोहरी रामपुर हाईवे बंद होने के चलते 200 किलोमीटर दूर बारात जाना संभव नहीं था। इसलिए दूल्हा दुल्हन ने “ऑनलाइन शादी” करने का फैसला लिया।