वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बवाल की शूटिंग में काफी बिजी हैं इसके चलते खबरें आ रही है कि अगले हफ्ते से वह एटली कुमार की फिल्म थेरी के रीमेक में नजर आएंगे और उसकी शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू करेंगे। अभी वरूण धवन अपनी फिल्म बवाल में बिजी है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में वरुण के साथ जानवी कपूर भी लीड रोल में नजर आएगी। और अब थेरी के रीमेक में भी नजर आएंगे वरुण धवन।
अब इस फिल्म को लेकर नई खबरें आ रही है कि एक्टर वरुण अगले हफ्ते से मुंबई में एटली कुमार की फिल्म में शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म निर्माता कलीज द्वारा लिखित है और निर्देशत यह फिल्म लार्जर दैन लाइफ एक्शन सींस से सजी एक हाई कोटेड फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को मुराद खेतानी और प्रिया अटली द्वारा संयुक्त रुप से प्रोड्यूस किया जाएगा। वरुण और एटली की आगामी एक्शन एंटरटेनर को लेकर अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि यह फिल्म अगले साल मई में रिलीज हो सकती है वहीं वरुण की फिल्म बवाल 21 जुलाई को डायरेक्ट प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होगी।