इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और सब के दिलों पर राज करने वाले “महेंद्र सिंह धोनी” अपना “प्रोडक्शन हाउस” खोल चुके हैं और उनकी प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म “लेट्स गेट मैरिड” आने वाली है जिसको लेकर खबरें आ रही हैं कि अब इस फिल्म में एक्टर हरीश कल्याण भी नजर आएंगे। बता देगी इसका निर्माण धोनी की पत्नी साक्षी ने किया है हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है इसकी कहानी गौतम नाम के युवा की है जो मीरा नाम की लड़की के प्यार से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है।
लेकिन मेरा इससे सहमत नहीं है इस वजह से गौतम एक ट्रिप प्लान करता है ताकि मां के साथ मीरा का भी बॉन्ड मजबूत हो सके।
हरिश कल्याण को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह इन दिनों अपनी फिल्म डीजल को लेकर चर्चा में हैं बीते दिनों फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था अब हरीश को लेकर नई जानकारी है कि वह अब जल्द ही महेंद्र सिंह की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में हरीश के अलावा इवाना भी लीड रोल में नजर आएंगी इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर रमेश तमिलमणि बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं यह फिल्म 1 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।