निर्देशक प्रतीक माइट्रो के निर्देशन में बनी फिल्म “माइनस 31: द नागपुर फाइल्स” का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 21 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करके ट्रेलर फिल्म के बारे में फिल्म की स्टोरी को बताया है। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। इसमें रघुवीर यादव, राजेश शर्मा, रुचा इनामदार, निषा धर, जया भट्टाचार्य, काम धारी संतोष, जुवेकर शिवांकित परिहार और देवाशीष नाहा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में मेकर्स ने 2019 में आई कोरोना महामारी के अलग-अलग पक्ष रखे हैं एक कहानी से अलग-अलग रास्ते सामने आते जाएंगे। यह corona टाइम्स के परिसर पर बेस्ड एक मर्डर मिस्ट्री है।
2019 में आई कोरोना महामारी को हम लोग कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे ,लेकिन यहां मेकर्स इस महामारी के समय के दूसरे पहलुओं को सामने लाना चाह रहे हैं।दिलचस्प बात यह है कि इसी पर निर्देशक प्रतीक मोहित रो अपनी फिल्म के साथ उस समय का बिल्कुल अलग पक्ष सामने लाएंगे।