शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म “जवान” की शूटिंग में काफी बिजी है। अब उनके सेट से यह खबरें आ रही हैं कि उनकी फिल्म जवान में कियारा आडवाणी नजर आ सकती है। बता दें कि कियारा आडवाणी की हाल ही में फिल्म “सत्य प्रेम की कथा” आई थी। जिसमें बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। और लोगों को यह पसंद भी आई थी। सत्य प्रेम की कथा में कियारा अडवाणी के साथ कार्तिक आर्यन ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर प्रकाश डालती है।
वही अब जवान में “कियारा आडवाणी” नजर आ सकती हैं रिपोर्टर्स के अनुसार फिल्म जवान के गाने की शूटिंग के लिए कियारा भी बायआरएफ स्टूडियो पहुंची है। इससे साफ है कि वे भी इस फिल्म का एक अभिन्न अंग होंगी इस फिल्म से कियारा को जोड़ना मेकर्स और स्टार का एक बड़ा कदम है, कियारा की अच्छी फैन फॉलोइंग है इसीलिए फिल्म को इससे फायदा भी होगा।
बता दें कि फिल्म के गाने की शूटिंग दुबई में ना होकर बीते दिन वाईआरएफ स्टूडियो में हुई है। इस दौरान स्टूडियो में शाहरुख और दीपिका पादुकोण समेत कुछ सहायक कलाकार भी मौजूद थे। डांस नंबर को बेस्ट बनाने के लिए इंटरनेशनल और नेशनल डांस की एक टैलेंटेड यूनिट भी इसमें शामिल हुई है। गाने की शूटिंग 5 दिन चलने वाली है। वहीं फिल्म के प्रीव्यू ने अपनी रिलीज के 24 घंटे में बड़ा मुकाम हासिल किया है, जवान प्रीव्यू को 24 घंटे में 112 मिलियन मिले हैं।