साजिद नाडियावाला की फिल्म “बागी 4” में दिखाई देंगे अब टाइगर श्रॉफ। टाइगर श्रॉफ ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म “हीरोपंती” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बागी, बागी 2 और बागी 3 में भी लीड रोल निभाया था। अब वही टाइगर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि बागी फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट के लिए टाइगर और साजिद ने फिर से एक बार हाथ मिलाया है।
साजिद और उनके राइटर की टीम ने “बागी 4” के लिए विचार करना शुरू कर दिया है। सीरीज के सार को बनाए रखते हुए उन्होंने इसमें एक नया मोड़ शामिल किया है जो महामारी के बाद के युग की संवेदनशीलता से मेल खाता है फिल्म की अनाउंसमेंट का अगले 2 सप्ताह के भीतर की जाएगी इतना ही नहीं इस फिल्म से जुड़ने के लिए एक बड़े स्टार से भी बातचीत जारी है।