बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर अब नई खबरें सामने आ रही है कि वह अपनी फिल्म किक का सीक्वल के दो लाने वाले हैं और जल्द ही उसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं हाल ही में इस फिल्म के निर्माता निर्देशक साजिद नाडियावाला ने किक के सीक्वल से जुड़ी अहम जानकारियां दी है।
उन्होंने कहा कि “किक मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसी के जरिए मैंने खुद को एक निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित किया था। यह पहली फिल्म थी जो मैंने निर्देशित की थी जैसे ही मैं केक के बारे में बोलता हूं ,मुझे बॉलीवुड से जुड़े लोगों के मैसेज आने लगते हैं और यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी सवालों का की झड़ी लग जाती है कि “किक 2″ कब शुरू होगी। अब मैं वादा करता हूं कि किक का विस्तार जरूर होगा कहानी लिखी जा चुकी है बस इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार है। कहते हैं कि सलमान फिल्म की कहानी सुन चुके हैं बस आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। ताकि हमें इस दिशा में अगला कदम बढ़ाने में मौका मिले।”
हमें दर्शकों को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देना होगा। हमें ना केवल उनके पैसे बल्कि उनके समय को भी अहमियत देनी होगी।और इसके लिए हमें बहुत कड़ी मेहनत करनी जरूरत है दर्शक ठीक ठीक है अच्छी कहानी के लिए नहीं बल्कि बेस्ट कंटेंट के लिए सिनेमाघर आएंगे।
बता दें किक में सलमान और जैकलिन फर्नांडिस ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस में विलेन का रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने और रणदीप हुड्डा ने इंस्पेक्टर का रोल किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद ही पसंद किया था इसीलिए सलमान अब अपनी अपकमिंग फिल्म किक 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं।