पिछले दिनों कृति सेनन और मनीष मल्होत्रा ने एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है जिसमें वह मीना कुमारी के की बायोपिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली फिल्म को लेकर काफी चर्चा में भी है उनकी बायोपिक के लिए कृति सेनन के नाम पर मुहर लग चुकी है और इसका निर्देशन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करने वाले हैं हालांकि फिल्म की अभी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है फिर भी यह फिल्म विवादों में आ गई है।
फिल्म के विवादों में आने का कारण दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार ने इस बाबत कृति और मनीष को कोर्ट में घसीट ने की चेतावनी दी है एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीना कुमारी के पति और निर्माता कमल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने कृति मनीष को कोर्ट में लाने की धमकी दी है उन्होंने कहा है कि उन्हें मेरी जिंदगी में घुसने का कोई हक नहीं है वह सिर्फ चोर नहीं बल्कि डकैत भी हैं ताजदार ने आगे कहा मेरी सहमति के बिना मीना कुमारी पर फिल्म बनाने का कोई अधिकार नहीं है वह मेरी मां थी और कमल मेरे पिता थे कृपा उन लोगों से अपने माता-पिता पर फिल्म बनाने के लिए कहें और मुझे यकीन है कि वह ऐसा नहीं करेंगे। मीना कुमारी के बेटे कहते हैं कि मैं और मेरी बहन दोनों कृति और मनीष के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।