22 साल के इंतजार के बाद आ रही “गदर” फिल्म की सीक्वल “गदर 2” का दूसरा गाना “खैरियत” रिलीज हो गया है। हाल ही में मेकर्स ने इसका पहला गाना रिलीज किया था। “उड़ जा काले कावा” जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आया था। और इसमें पहली “गदर” फिल्म की यादें ताजा कर दी थी। बता दे कि “उड़ जा काले कावा” गाने में पहले वाली गदर फिल्म का भी झलकियां दिखाई है।और अब फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है इस गाने में सनी देओल जिन्होंने फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभाया है ,अपने बेटे के लिए रोते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म में पहले वाले ही स्टारस नजर आएंगे। अमीषा पटेल और सनी देओल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। और लोगों को फिर से अमीषा पटेल और सनी देओल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। 22 साल पहले आई फिल्म ग़दर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और ताबड़तोड़ कमाई की थी। लोगों ने इसे बहुत ही पसंद किया था। और लोग इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। अब लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है और अगस्त में यह फिल्म रिलीज होने वाली है।