आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” जल्द ही रिलीज होने वाली है और मेकअप और एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं वही आप करण जौहर ने फिल्म का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है रानी आलिया भट्ट जो रानी का किरदार निभा रही हैं और रणवीर सिंह जो रॉकी का किरदार निभा रहे हैं वह फिर एक साथ में दिखाई देंगे प्रोमो में एक डायलॉग में रणवर कहते हैं सेफ्टी के लिए दोनों देखो भाई को साथ लेकर आई है इस पर आलिया कहती है कि यह उनके भाई नहीं कलीग हैं।
यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है फिल्म में आलिया एक बंगाली लड़की बनी है और रणवीर सिंह एक पंजाबी लड़के बने हैं दोनों की लव स्टोरी में विलेन परिवार वाले बन जाते हैं हालांकि रॉकी और रानी हार नहीं मानते और अंत तक लड़ने का फैसला करते हैं। फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया है उन्होंने इस फिल्म के साथ 7 सालों बाद डायरेक्शन के मैदान में वापसी की है फिल्म में आलिया रणबीर धर्मेंद्र जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे।