करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का सीक्वल “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3” बनाने की तैयारी जारी है। इसमें लीड रोल में शनाया कपूर नजर आएंगी। बता दें कि इस वेब सीरीज से शनाया कपूर अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। स्टूडेंट ऑफ द ईयर मैं सबसे पहले आलिया कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। और इस फिल्म ने इंडस्ट्री को तीन उभरते सितारे दिए थे। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन। उसके बाद इस फिल्म का सीक्वल “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” आया जिसमें अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे और इसमें तारा सुतारिया भी नजर आई थी।
वहीं अब करण जौहर ने इस फिल्म का सीक्वल “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3” बनाने का फैसला कर लिया है। और इसमें लीड रोल में शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) नजर आएंगी। और अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। बता दें कि इस फिल्म को वह वेब सीरीज का रूप दे रहे हैं और इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करेंगे। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से नए सितारों ने डेब्यू किए हैं। उसी तरह इन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 से शनाया कपूर डेब्यु करने वाली है।
बता दें कि पहले सनाया उनकी फिल्म “बेधड़क” से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली थी। लेकिन इस फिल्म का कोई अता पता नहीं है अब सुनने में आ रहा है कि करण जौहर उन्हें “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3” में लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज के जरिए ott की दुनिया में कदम रखेंगी करण जोहर इन दिनों इस सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसी साल वेब सीरीज के प्रोडक्शन का काम भी शुरू होगा साल के अंत तक शूटिंग शुरू होने की योजना है। करण की टीम कहानी पर तेजी से काम कर रही है जल्द ही इसके लिए निर्देशन निर्देशक भी फाइनल किए जाएंगे करण चाहते हैं कि सनाया को उनके शुरुआती अपने बेहतरीन ढंग से दर्शकों के बीच पेश किया जाए और इसलिए उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर में मौका दिया जा रहा है शनाया का बॉलीवुड पिछले 2 साल से लोगों के बीच चर्चा में है इसके अलावा जल्दी साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ इंडिया फिल्म में भी नजर आएंगी।