द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स ला रहे हैं द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड विवेक अग्निहोत्री ने अब इस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है दरअसल द कश्मीर फाइल्स बनाने के दौरान विवेक और उनकी टीम ने रिसर्च की थी यह एक डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज उसी रिसर्च का हिस्सा है।

हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड का एक छोटा सा ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि इस नरसंहार को झूठ बताने वाले लोगों आतंकवाद के समर्थकों और भारत के दुश्मनों ने द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाए थे अब आपके लिए लेकर आए हैं कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार को का वह कड़वा सच जिस पर एक बुरी मानसिकता वाला ही उंगली उठा सकता है कश्मीर अनरिपोर्टेड जल्द ही रोने के लिए तैयार हो जाएं।

वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरूआत द कश्मीर फाइल्स के सीन से होती है जिसमें हमें अनुपम खेर की झलक देखने को मिलती है वही सींस में 1980 के दशक में कश्मीर घाटी के रियल फुटेज भी दिखाए गए हैं बता दें कि द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों पर की गई दर्दनाक टॉर्चर की कहानी बताती है 2022 में फिल्म के तकरीबन 340 करोड रुपए का कलेक्शन किया था वही अब इसकी वेब सीरीज के लिए भी यही संभावना जताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *