संसद में मॉनसून सत्र जारी है और मॉनसून सत्र का तीसरे दिन में सांसद में संसद में मणिपुर हिंसा पर सवाल उठाए गए और विपक्ष ने सरकार को घेरा। संसद के दोनों सदनों में आज विपक्ष ने नारेबाजी लगाई। सदनों में नारेबाजी के चलते और हंगामे के चलते हैं 25 जुलाई 11 बजे तक के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा सदन में सभापति से बहस कर रहे आपके सांसद संजय सिंह को सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया वह मणिपुर मुद्दे पर सभापति से बहस करते हुए पाए गए। आप पार्टी के सांसद संजय सिंह पर सभापति की बात ना मानने का और उनसे बहस करने का आरोप लगाया गया है।
विपक्षी दलों ने सांसद के निलंबित करने पर विरोध जताया है और कांग्रेस सांसद मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ के कोई विधि विरोध जता रहा है विपक्ष का काम ही विरोध जताना होता है। विपक्ष का अधिकार होता है सवाल पूछना। लोकतंत्र में सभी को बोलने का मौका मिलना चाहिए और विपक्ष का अधिकार है बोलने का।