बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने 33वे जन्मदिन पर अपना ब्यूटी स्किन केयर ब्रांड HYPHEN लॉन्च किया है। इसके को फाउंडर कैटरीना और दीपिका पादुकोण है। बता दें कि कृति ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और फिर वह एक्ट्रेस बन गई। हाल ही में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस “ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स” भी खोला है। और अब वह एक बिजनेसमैन के तौर पर मार्केट में उतरी हैं।
उन्होंने अपना ब्यूटी केयर ब्रांड लॉन्च कर दिया है। उनके स्किन केयर ब्रांड का नाम हाइफेन है। कृति सेनन ने कहा वह हमेशा से अपना ब्यूटी ब्रांड खोलना चाहती थी और उन्होंने यह सपना पूरा किया।
कृति सेनन ने कल अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर यह शेयर किया है, और काफी सारी चीजें लिखी हैं। उन्होंने कहा है कि वह बहुत दिनों से यह पावर प्रोडक्ट लॉन्च करना चाहती थी। स्किन केयर का शौक रखने वाली कृति सेनन अपना खुद का स्किन केयर ब्रांड लाना चाहती थी।