एलन मस्क जबसे ट्विटर के नए सीईओ बने हैं। वह इसमें लगातार नए नए बदलाव करते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर की ब्लू चिड़िया की जगह ब्लैक कलर का लोगो एक्स के फॉर्म में लाया था। और अब ट्विटर को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है कि ट्विटर कंपनी ने अपने ट्वीट ऑप्शन की जगह पोस्ट ऑप्शन कर दिया है। अब किसी को भी कोई ट्वीट करना होगा तो उसे ट्वीट ऑप्शन नहीं पोस्ट ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करके पोस्ट कर सकते हैं।
इसमें एक ट्विस्ट यह है कि अभी तक यह ऑप्शन केवल आईओएस वर्जन के लिए ही अवेलेबल किया गया है एंड्रॉयड और वेब वर्जन के लिए अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है अभी भी एंड्रॉयड और वह वर्जन में पोस्ट की जगह ट्वीट ऑप्शन ही आ रहा है। एलन मस्क नहीं आज 24 जुलाई को नया लोगो बदला था। एलन मस्क ने साथ ही ट्विटर की टैगलाइन भी बदल दी है पहले इसकी टैगलाइन “व्हाट्स हैपनिंग” थी अब इसकी टैगलाइन “ब्लेज योर ग्लोरी” कर दी गई है।