अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की अगली आने वाली फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” का दूसरा प्रोमो रिलीज हुआ। जिसमें अनन्या पांडे के साथ उनके पिता चंकी पांडे फिल्म का प्रमोशन और रिलीज डेट बताते हुए नजर आए। उन्होंने प्रोमो में अपने अंदाज में फिल्म का प्रमोशन किया। बता दें कि इस बार आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे ड्रीमगर्ल टू में स्क्रीन शेयर करेंगी। चंकी पांडे ने यह प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें चंकी पांडे और उनकी बेटी अनन्या पांडे के साथ पूजा की बात करते नजर आ रहे हैं और वह पूजा से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं जोकि आयुष्मान खुराना है।
हाल ही में फिल्म का पहला प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें पूजा का रोल निभा रहे आयुष्मान खुराना नजर आए थे और फिर उसके बाद फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें पूजा बने आयुष्मान खुराना का फेस रिवील किया गया था। फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा और वही फिल्म सिनेमाघरों में 25 अगस्त 2023 को रिलीज की जाएगी। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है अब देखना यह होगा कि पूजा बने आयुष्मान खुराना दर्शकों को इस तरह लुभाने में कामयाब हो सकते हैं या नहीं।