फिल्म “OMG 2” जब से सामने आई है तब से यह विवादों में घिरी हुई है। एक बार फिर बॉलीवुड हिंदू धर्म के भगवानो पर फिल्म बना चुका है। इससे पहले आई फिल्म आदि पुरुष का भी बहुत विरोध हुआ था क्योंकि उसमें भी कई गलत चीजें दिखाई गई थी जो दर्शकों को पसंद नहीं आई और इसका विरोध किया गया। और फिल्म फ्लॉप हो गई। अब ओएमजी 2 रिलीज को लेकर अटक रही है बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी ,यामी गौतम लीड रोल में नजर आएं थे। यह फिल्म ओएमजी का सिक्वल है ।इसका पहला पार्ट ओएमजी में अक्षय कुमार और परेश रावल मेंन रोल में नजर आए थे वहीं अब पंकज त्रिपाठी परेश रावल की जगह ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि परेश रावल को पहले यह रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें इस फिल्म की कहानी कुछ पसंद नहीं आई।
अब फिल्म रिलीज को लेकर अटक रही है सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पहले a सर्टिफिकेट दिया था क्योंकि यह फिल्म सेक्स एजुकेशन से रिलेटेड बताई जा रही है वहीं फिल्म में महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन की शूटिंग, भगवान भोलेनाथ के बारे में काफी सारी सींस है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार इसमें भगवान शिव का रोल करने वाले थे लेकिन विवादों के चलते अब मेकर्स से खबर आ रही है कि वह अक्षय कुमार का रोल बदल सकते हैं वह उन्हें भगवान भोलेनाथ के दूत के रूप में लोगों के सामने पेश कर सकते हैं।
बता दें कि जब से फिल्म सामने आई है, तब से इस पर आपत्तियां लगाई जा रही है महाकालेश्वर उज्जैन मंदिर के पुजारियों द्वारा भी फिल्म पर कई आपत्तियां लगाई गई है। महाकालेश्वर के पुजारियों ने कहा के फिल्म से महाकाल उज्जैन मंदिर के सारे सीन हटा दिए जाएं। तभी हम फिल्म रिलीज होने देंगे अन्यथा वह धरना प्रदर्शन और एफ आई आर दर्ज कराएंगे। जब से यह खबरें रिवील हुई है कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 20 कट और कुछ सुधार करने को कहा है। उसके बाद ही रिलीज पर कुछ विचार किया जाएगा फिलहाल अभी फिल्म को UA सर्टिफिकेट दे दिया गया है जिससे फिल्म के ट्रेलर रिलीज का रास्ता साफ हो गया है अब मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं।
विवादों के चलते अभी मेकर्स, प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर रहे हैं अभी तक फिल्म का प्रमोशन इवेंट भी नहीं हुआ है क्योंकि यह फिल्म लगातार ही विवादों में और आपत्तियों में गिरी हुई है।