फिल्म जगत के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार देर रात को अपने ही स्टूडियो में फांसी लगा ली यह खबर जब बॉलीवुड में आई तो दहशत फैल गई। उनके मैनेजर ने बताया कि उन्होंने देर रात 3:30 पर मुंबई के नजदीक स्थित कर्जत एनडी स्टूडियो में फांसी लगा लगाई। सूत्रों से पता चला है कि वह अपना सा ज्यादातर वक्त इसी स्टूडियो में गुजारा करते थे फांसी लगाने से पहले देर रात तक वह इसी कमरे में थे रात 10:00 ही वे अपने कमरे में चले गए थे जब सुबह वह बहुत देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बॉडीगार्ड ने बाहर का दरवाजे से देखा तब उनका शव पंखे से लटका पाया गया। उनकी उम्र 58 साल बताई जा रही है।

पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आत्महत्या का दो कारण सामने आ रहे हैं एक तो आर्थिक तंगी और दूसरा मेडिकल प्रॉब्लम्स लेकिन अभी उनकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके ऊपर 250 करोड रुपए का कर्ज था। जहां तक कि उनका स्टूडियो भी बिकने की कगार पर आ गया था उन्होंने मार्केट से 180 करोड रुपए का कर्ज लिया था। जो कि ब्याज के साथ ₹250 करोड रुपए हो गया था। उनके आत्महत्या का यह एक ठोस कारण हो सकता है।

बता दें कि नितिन देसाई बड़ी बजट की फिल्मों जैसे जोधा अकबर देवदास जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे हैं और सेट डिजाइन किया है। वह 4 फिल्म फेयर अवार्ड भी जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *