“गदर 2” के एडवांस बुकिंग के चलते अभी से फिल्म का हाउसफुल हो गया है। 22 साल बाद एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह बनकर दर्शकों को पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वही उनका साथ अमीषा पटेल जो सकीना का रोल निभा रही है वह देंगी। “गदर 2” इसी महीने की 11 तारीख को रिलीज होने वाली है। जिसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है और अभी से लोगों को टिकट मिलना बंद हो गए।

“गदर 2” 22 साल पहले आई फिल्म “गदर” का सीक्वल है। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल ने लीड रोल निभाया था। वही गदर 2 में भी अमीषा पटेल और सनी देओल भी लीड रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म “ओ माय गॉड 2” के साथ ही रिलीज होगी। लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म लगातार विवादों में चल रही है और “गदर2” के टिकट की प्री बुकिंग भी हाउसफुल हो चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गदर2 का पडला भारी है और अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 अभी संकट में गरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *