अक्षय कुमार की आने वाली सबसे ज्यादा विवादों में रही फिल्म “ओएमजी 2” का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ है फिल्म में बड़े बदलाव के साथ फिल्म को आगे बढ़ाया गया है। फिल्म के लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में शुरुआत भगवान भोलेनाथ के स्वरों से की गई है, इस ट्रेलर में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी को ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में भगवान भोलेनाथ की आवाज से होती है जिसमें भोलेनाथ अपने भक्तों की रक्षा के लिए उनके दूत को नंदीजी के साथ धरती पर जाने के लिए कहते हैं।
बता दें कि यह फिल्म शुरू से बहुत ही ज्यादा विवादों में घिर गई थी। फिर सेंसर बोर्ड के पास जाने के बाद इसमें कई बदलाव हुए हैं और बड़े बदलावों के साथ अब फिल्म का ट्रेलर जिस तारीख को रिलीज होना था उसके एक दिन बाद रिलीज किया गया।
क्योंकि यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है और साथ ही इसमें हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं को बहुत ज्यादा स्थान दिया गया है।इसके चलते यह फिल्म विवादों में आई थी। फिल्म में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की भी शूटिंग हुई है। जिसके चलते मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति लगाई थी और फिल्म में से कुछ गलत सीनों को काटने के लिए कहा गया था।
बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल में पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और यामी गौतम नजर आएंगे। यह फिल्म ओएमजी की सीक्वल है। ओएमजी में परेश रावल और अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। लेकिन इस फिल्म में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे।
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म को मेहनत से बनाया गया है ।और एक सामाजिक मुद्दा उठाया गया है,अब यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है तब पता चलेगा कि फिल्म में क्या खास है एक और खास बात बता दें कि यह फिल्म सनी देओल की फिल्म “गदर टू” के साथ रिलीज होने वाली है दोनों फिल्में क्लेश करने वाली है। अब देखना यह है कि अक्षय कुमार की ओएमजी 2 दर्शकों पर जादू करती है या गदर 2।