अगस्त 2023 में बॉलीवुड और साउथ की बहुत ही खास और सुपरस्टार की फिल्में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड की कुछ फिल्में तो एक ही डेट को रिलीज होने वाली है अब देखना यह होगा कि किस फिल्म को दर्शक ज्यादा प्यार देंगे और किस फिल्म की बजेगी बैंड। अगस्त में अक्षय कुमार, सनी देओल ,अमीषा पटेल, रजनीकांत, आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स की बड़ी फिल्में आ रही हैं। जिनके पहले पार्ट भी दर्शकों के द्वारा बहुत ही ज्यादा सराहे गए हैं और वह ब्लॉकबस्टर रही हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्में इस बार दर्शकों पर कितना जादू चलाती है।
ग़दर 2: गदर 2 जैसी सबसे ज्यादा पॉपुलर और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 22 साल बाद फिर से आ रही है। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी और सनी देओल का एक्शन देखने को मिलेगा। इसकी तो प्री बुकिंग भी हाउसफुल हो चुकी है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
OMG 2 : अक्षय कुमार की फिल्म “ओएमजी 2” भी इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। जो की सनी देओल की फिल्म गदर टू के साथ क्लेश कर रही है। अक्षय कुमार की यह फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले से ही विवादों में घिर चुकी है जिसके चलते बड़े संघर्ष से इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या जादू बिखेरती है और दर्शकों को कहां तक इंप्रेस करने में सफल रह पाती है।
जेलर: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर अगस्त में 10 अगस्त को रिलीज की जाएगी यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और इसमें 72 साल के रजनीकांत एक्शन करते नजर आएंगे। बता दें कि रजनीकांत की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है लोग उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों के लिए इंतजार करते हैं। अभी भी जेलर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म भी अगस्त को रिलीज होने वाली 10अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में लगेगी। फिल्मों के साथ क्लेश कर सकती है लेकिन यह उनसे 1 दिन पहले रिलीज की जा रही है।
ड्रीम गर्ल 2: आयुष्मान खुराना की 2018 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल दर्शकों ने बहुत ही पसंद की थी क्योंकि यह कॉमेडी और एक सामाजिक मैसेज से भरपूर थी। अब मेकर्स इसका दूसरा पार्ट ड्रीमगर्ल 2 ला रहे हैं। जिसमें आयुष्मान खुराना ही लीड रोल में नजर आएंगे इसमें आयुष्मान खुराना एक लड़की पूजा का रोल भी निभाएंगे। मतलब वह डबल रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है इसमें भी बड़े-बड़े कॉमेडियन जैसे असरानी ,परेश रावल, अन्नू कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 25 अगस्त को रिलीज की जाएगी।
घूमर: फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं वह फिल्म घूमर से फिर से अपना बॉलीवुड कम बैक कर रहे हैं फिल्म में वह एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं जिसमें सैयामी खेर भी नजर आने वाली है यह फिल्म भी अगस्त में ही रिलीज होने वाली है।
इस तरह और भी छोटी बड़ी फिल्में है जो अगस्त में ही रिलीज होने वाली है और कुछ फिल्में एक दूसरे को क्लेश करने वाली है। अब देखना यह है कि किसकी किस्मत चमकती है और किसकी फ्लॉप होती है।