सनी देओल की आने वाली फिल्म “गदर 2” का नया गाना हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। गाने के बोल “मैं निकला ओ गड्डी लेके” जो फिल्म गदर में रिलीज हुआ गाना उसका रिमेक है। इस गाने के बोल भी उसी गाने की तरह रखे गए हैं, गाने के रिलीज होते ही कुछ घंटों बाद ही मिलियन मैं व्यूज़ पहुंच गए और लोगों ने उसे बहुत पसंद किया।

गदर2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है जिसकी प्री बुकिंग भी हाउसफुल हो चुकी है। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म “ओएमजी 2” के साथ क्लेश करने वाली है। गाने में सनी देओल अमीषा पटेल और उनके बेटे बने राजवीर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में एक जश्न चल रहा है जिसमें यह गाना फिल्माया गया है, इस गाने पर अमीषा पटेल राजवीर और सनी देओल डांस करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि फिल्म की प्री बुकिंग में ही करोड़ों रुपए अभी तक कमा लिए हैं। और रिलीज होने के बाद फिल्म ब्लॉकबस्टर होने की पूरी उम्मीद है। गदर2 के साथ रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की ओएमजी 2 अभी से ही पिटती नजर आ रही है। लग रहा है कि गदर2 की वजह से फिल्म ओएमजी 2 को नुकसान हो सकता है और वह पहले से भी विवादों में चल रही थी, अब देखना यह होगा कि फिल्म कितनी कमाई करती है और कौन सी फिल्म ब्लॉकबस्टर रहती है। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *