रॉयल इनफील्ड कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक 2025 में लांच करेगी। अभी वह डेवलपमेंट स्टेज में है। रॉयल इनफील्ड के CEO सिद्धार्थ लाल ने बताया कि रॉयल इनफील्ड अब अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाला है वह अभी डेवलपमेंट स्टेट में चल रही है इसके बाद जल्द ही 2025 में वह इसे लॉन्च भी करेंगे।
रॉयल इनफील्ड में EV के डेवलपमेंट के स्पेनिश इलेक्ट्रिक बाइक मैन्युफैक्चरर्स कंपनी “स्टार्क फ्यूचर” के साथ कोलैबोरेट किया है।
सिद्धार्थ लाल ने बताया कि वह ev के नाम पर ग्राहकों को कुछ भी नहीं दे सकते। इसलिए वह थोड़ा समय लगा कर बाइक को अच्छी तरह डेवलप कर रहे हैं। उसके बाद ही वह से लांच करेंग। हम इसे बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं इसीलिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा समय ले रही है लेकिन हम ग्राहकों को सबसे बढ़िया प्रोडक्ट देना चाह रहे हैं।