नुशरत भरुचा स्टारर फिल्म “अकेली” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म एक भारतीय लड़की की कहानी है जो कि नौकरी करने इराक जाती है और वहां के सिविल वॉर के चलते वहां फंस जाती है। फिर वह किस तरह खुद को बचाने का प्रयास करती है और किन कठिन परिस्थितियों में वह वहां खुद को बचाती है यह सभी इस फिल्म में बताया गया है। नुसरत भरुचा इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ लीड रोल में इजरायल एक्टर भी है।
यह कहानी इराक में 2014 में हुए सिविल वॉर के समय की है जब वहां पर जॉब कर रहे एक भारतीय लड़की यहां फस गई थी। यह फिल्म 18 अगस्त को थियेटर में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर काफी सारी चीजें क्लियर हो गई हैं यहां तक कि फिल्म की कहानी भी क्लियर है। इसमें सिविल वॉर में हो रहा आतंक बताया गया है। और किस तरह नुसरत अपनी जान बचा रही हैं। वह सब फिल्माया गया है, इसमें बताया गया है कि पंजाब के एक छोटे से शहर की एक लड़की इराक में नौकरी करने जाती है और वहां के सिविल वॉर में फंसने के बाद में किस तरह अपने आप को बचाती है इस तरह कठिनाइयों से जुझती है और भी काफी सारी चीजें 18 अगस्त को फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेंगे।